मराठी फ़िल्म जगत के दिग्गज अभिनेता जयराम कुलकर्णी का 88 साल की उम्र में पुणे में आज निधन हो गया। आज दोपहर 12 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। जयराम कुलकर्णी की मुख्य फिल्मों में ‘प्रेम दीवाने’ (1992), ‘जुंज तुझी माझी’ और ‘दे दनादन’ (1987) हैं।

जयराम ने अपनी दमदार ऐक्टिंग से फ़ैन्स के दिलों में जगह बनाई थी। अभिनेता जयराम कुलकर्णी के जाने से मराठी सिनेमा में शोक की लहर है।फ़ैन्स उनकी मोहक मुस्कान के देववाने थे। जयराम कुलकर्णी मशहूर टीवी अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी के ससुर थे, जिन्हें लोग सोन परी या मीराबाई के नाम से जानते हैं।

बता दें कि जयराम कुलकर्णी का जन्म अम्बजे के गांव सोलापुर के बरशी तालुका के पास हुआ था। वो शुरू से ही नाटक के शौकीन थे, उनका ये ही शौक उन्हें फिल्मों तक ले आया, 1959 में जयराम ने ऑल इंडिया रेडियो पुणे में नौकरी भी की थी, जो कि उस वक्त बहुत लोकप्रिय हुआ था। जयराम को मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनंतराव माने ने पहला ब्रेक दिया था।