बॉलीवुड की अभिनेत्री में ख़ूबसूरती की अगर बात करे तो ऐश्वर्या राय का जिक्र सबसे पहले होता हैं. जी हाँ बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या जिनकी एक बच्ची होने के बाद भी अपने रूप से कहर ढाती हैं. ऐश्वर्या हर तरह के ड्रेस में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. लेकिन आज हम आपको बतायेंगे ऐश्वर्या राय की भाभी के बारे में, जो बला सी खूबसूरत दिखती हैं.

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के एकलौते भाई का नाम आदित्या राय है और वे मर्चेंट नेवी में इंजीनियर थे और उन्होंने फिल्म दिल का रिश्ता को प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म ऐश्वर्या राय की सफल फिल्मों में से एक है।

ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय हैं और लोग कहते हैं कि वे ऐश्वर्या से भी ज्यादा खूबसूरत हैं। उन्हें ऐश्वर्या की बेटी आराध्या के छठे जन्मदिन में देखा गया था।इस मौके पर ऐश्वर्या पूरे परिवार को एक साथ देखा गया था और खासकर कैमरा उनके भाई और भाई पर टिका था।

आदित्या और श्रीमा ने लव मैरिज की थी और आज भी दोनों बहुत प्यार से रहते हैं और उनकी बॉन्डिंग ऐश्वर्या के किसी पारिवारिक फंक्शन में देखा जा सकता है। श्रीमा वैसे तो हाउसवाइफ हैं लेकिन वे फैशन ब्लॉगिंग का काम भी करती हैं।