देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है। बता दें, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को हराने के लिए युद्ध स्तर पर लड़ाई जारी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली कोरोना संकट के बीच दिल्ली की जनता का ख़ूब अच्छे से ख़याल रख रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना वॉरियर्स के लिए बड़ी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री उन्होंने केजरीवाल ने कहा कि मेडिकल स्टाफ के अलावा भी जो कर्मचारी इस समय दिन-रात लोगों की सहायता कर रहे है, अगर उन्हें कुछ होता है तो मरणोपरांत उनके परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि देगी दिल्ली सरकार।
दिल्ली के पुलिसकर्मी, फायरमैन, civil defence जैसे कई लोग कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए सावधानियां बरती जा रही हैं, लेकिन अगर कोरोना के कारण उनकी जान चली जाती है, तो हम उनके परिवारों को 1 करोड़ रुपये सहायता राशि देंगे pic.twitter.com/05j8lBattD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 18, 2020
केजरीवाल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या कम हुई है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और भी नीचे जाएगी। इससे दिल्लीवासियों में भी कोरोना पर जीत हासिल करने के लिए नई उम्मीद जागी है।