क्रिकेट में आये दिन किसी ना किसी क्रिकेटर के संन्यास की ख़बरें आती रहती हैं. साल के चौथे महीने पर आके एक बड़े खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिये हैं. आपको बता दें इस दिग्गज खिलाड़ी की उम्र मात्र 35 वर्ष हैं. लेकिन इन्होनें क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं. आइये जानते है उस खिलाड़ी का नाम जिन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टीव ओ’कीफ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने यह बड़ा कदम नए घरेलू सीजन और न्यू साउथ वेल्स की अनुबंधित सूची से हटाए जाने के बाद उठाया. 35 साल के स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35 विकेट लिए. जिसमें 2017 में भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में 12 विकेट भी शामिल है. स्टीफन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि उनका फर्स्ट क्लास करियर पूरा हो चुका है.

पिछले सीजन स्टीव ने शेफील्ड शील्ड में 16 विकेट लिए थे और उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यू साउथ वेल्स को खिताब दिलाया था. स्टीफन ने कहा कि अनुबंध न मिलने पर वह निराश थे, मगर वह न्यू साउथ वेल्स के फैसले को स्वीकार करते हैं. स्टीव ने नेशनल टीम की ओर से जहां नौ टेस्ट मैच खेले, वहीं सात टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इंटरनेशनल टी20 में उन्होंने कुल 6 विकेट लिए. जबकि फर्स्ट क्लास में 301 विकेट लिए.स्टीव को पुणे टेस्ट के लिए याद किया जाता है. उनकी वजह से कोहली की टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

फरवरी 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. पुणे टेस्ट में स्टीव ने कुल 12 विकेट लिए थे और मैन ऑफ द मैच रहे थे. पुणे टेस्ट में टीम इंडिया पर स्टीव का कहर टूटा था. पहली पारी में उन्होंने 35 रन पर 6 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में भी 35 रन पर छह विकेट लिए थे. इस मुकाबले में विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज इस गेंदबाज का सामना नहीं कर पाए थे. स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी टेस्ट 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी टी20 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.