‘बिग बॉस’ एक ऐसा रियलिटी शो जो हर कोई बहुत पसंद करता हैं चाहे बड़े हो या बच्चे हर कोई इस शो को बेहद पसंद करते हैं । इस शो की ख़ास बात यह हैं की इस को होस्ट अभिनेता सलमान खान करते हैं और जिस तरह वो हर शनिवार -रविवार घर के सदस्यों को समझाते हैं वह बात दर्शकों खूब अच्छी लगती है और इस शो के चलने का सलमान खान भी एक बड़ी वजह हैं । बिग बॉस के इस सीजन में ऐसे दो सदस्य हैं जिनका शुरुवात से ही घर में लड़ाई और झगड़ा होता आ रहा हैं । इस घर में सिद्धार्थ और रश्मि दोनों जानी दुश्मन बने हुए , यंहा तक की बाकी के घर वाले इनके झगड़े से काफी पेरशान हो चुके हैं । आपको बता दें, की आने वाले एपिसोड में आपको सिद्धार्थ और रश्मि का अलग ही रूप देखने को मिल सकता हैं ।

दरअसल ‘कलर्स ‘ चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दोनों के रोमांस का एक वीडियो में ट्वीट किया हैं , जिसमें दोनों पूल में रोमांस करते हुए दिख रहे हैं । इस शो में आने से पहले सिद्धार्थ और रश्मि एक टीवी सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में भी एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं। उस सीरियल में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था। उस सीरियल में दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री काफी अच्छी थी और लोगों ने इसे खूब पसंद किया था । एक ख़ास बात बता दे आपको की आज बिग बॉस के घर में दोनों के बीच वैसी ही कैमिस्ट्री को दोहराया जाएगा।
Dil se Dil tak, bedroom se swimming pool tak lagne wali hai @sidharth_shukla aur @TheRashamiDesai ke beech romance ki chingari! 🔥
Watch this tonight at 10:30 PM.Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #SalmanKhan #SidRa pic.twitter.com/BiSkb2IKCG
— COLORS (@ColorsTV) November 24, 2019
इस अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, सभी घरवाले लिविंग एरिया में इकट्ठे होते हैं उसके बाद उनके सामने टीवी पर सिद्धार्थ और रश्मि के सीरियल की एक क्लिप चलायी जाती हैं । इस पर सना कहती हैं कि ‘तुम दोनों साथ में कितने अच्छे लगते हो तुम साथ में क्यों नहीं रहते’। बस इसके बाद सिद्धार्थ और रश्मि बेडरूम से लेकर स्वीमिंग पूल तक रोमांस करते हुए नज़र आयेंगे ।