ये साल राजनीतिक गालियारों के लिए कुछ खास शुभ दिखाई नहीं दे रहा था क्योंकि अभी 2020 की शुरूआत ही हुई है और रोज किसी न किसी बड़े नेता के निधन की खबर आ रही है. आज भी एक नेता के निधन की ख़बरें आई हैं. नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री साथ ही कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आइये आपको बताते हैं उस नेता का नाम जिसने इस दुनिया को छोड़ अलविदा कह गये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री मोती लाल कानन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे.वे मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.

मोती लाल कानन जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चीर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.