पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी ना किसी की मौत की ख़बर सामने आ रही है। दुनिया के कई बड़े लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गवा दी है. अब एक सिंगर की जान चली गयी. आइये आपको बताते हैं इस सिंगर का नाम जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगें.

हॉलीवुड के मशहूर अमेरिकी गायक और गीतकार बिल विदर्स का निधन हो गया है. वह 81 साल के थे और पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तीन बार ग्रैमी विजेता रहे विदर्स को उनके गाने ‘लीन ऑन मी’ और ‘लवली डे’ के लिए जाना जाता है. उनके परिवार ने ही निधन की जानकारी दी है. बिल विदर्स के कई गानों ने बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं. उनके संगीत और शैली को कई पीढ़ियों ने पसंद किया. करीब तीन दशक से वो अपने संगीत से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.
I learnt sax by playing along to Just the Two of Us. Thank you for your music, your songs and your humility. Bravo!! #BillWithersRIP pic.twitter.com/DkPEeRL407
— Steve Norman (@SteveNormanReal) April 4, 2020
इनके परिवार ने कहा कि हमने अपने प्रिय को खो दिया है. वो ऐसा व्यक्ति थे जो दिल से संगीत करते थे और दुनिया को इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करते थे. वह लोगों से ईमानदारी से बात करते थे और उन्हें एक-दूसरे से जोड़ते थे. उनका निधन उस वक्त हुआ, जब दुनिया भर में कोरोनोवायरस महामारी फैली है और लोग संगीत के जरिए अपना मनोबल बढ़ा रहे हैं. विदर्स के निधन पर कई मशहूर हस्तियों ने शोक जताया है. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले लगातार उनकी यादें साझा कर रहे हैं.