ज्योतिष्यों के अनुसार बुध ग्रह राशि परिवर्तन कर रहा हैं. ग्रहों के परिवर्तन से इंसान के जीवन में भी असर डालता है. बुध ग्रह के परिवर्तन से 4 राशियों के जीवन पर असर पड़ने वाला है. आइयें जानते हैं वो चार राशियाँ कौनसी हैं..

वृषभ राशि- बुध और शुक्र का राशि परिवर्तन वृषभ राशी के लिए अच्छा समय लायेगा. इस राशि में बुधदेव शुभता लायेंगे. किसी वस्तु पर अधिक खर्चा हो सकता है.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के लिए बुध का पंचम भाव में जाना खुशखबरी लेकर आयेगा. शिक्षा में आपको सफलता मिलेगी. संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. प्रेम विवाह के भी योग बन रहे हैं जिसका लाभ भी उठा सकते हैं.

कर्क राशि- बुध का चतुर्थ भाव में जाना मकान और वाहन संबंधी चिंता तो दूर करेगा और साथ ही मित्रों से लाभ भी मिलेगा। माता पिता की सेहत का ध्यान रखें.
सिंह राशि- बुध और शुक्र का परिवर्तन बेहतरीन योग बना रहा है, अतः थोड़ी सी मेहनत का अधिक फल मिलेगा। प्रयास करें कि अधिक खर्चा ना करें.