दिल्ली में एक बिजनेसमैन को कबूतरों को दाना डालना बहुत महंगा पड़ गया. महज दो मिनट में उसके साथ कुछ ऐसा हो गया जिससे उसने गवां दिए 10 लाख रूपये. कबूतरों को दाना डालकर जब बिजनेसमैन वापस आया तो उसने देखा उसकी कार का शीशा टूटा हुआ था और कार में रखा हुआ उसका बैग भी गायब था.

ये घटना दिल्ली के न्यू रोहतक रोड की है जहाँ कबूतरों को दाना डालने गये बिजनेसमैन की गाड़ी में रखें 10 लाख रूपये गायब हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों को पहचानने की कोशश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक 45 साल का बिजनेसमेन श्याम सेतिया पश्चिम विहार का रहने वाला है. करोलबाग में इनका जूतों का होलसेल बिजनेस हैं. रविवार की सुबह श्याम अपनी दूकान पर जाने के लिए निकले. श्याम एक बैग में 10 लाख रूपये लेकर अपनी गाडी करोलबाग के लिए निकल गये. श्याम को 10 लाख रूपये किसी पार्टी को पेमेंट करनी थी. इसी बिच रस्ते में रखकर वो कबूतरों को दाना डालने लगे और दो मिनट बाद जब वापस आये तो 10 लाख रुपये से भरा बैग गाड़ी से गायब मिला