जे’एन’यू हिं’सा में घायल हुए छात्रों से मुलाकात करने के बाद दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म छपाक को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी कई जगहों पर कुछ राजनैतिक संगठन छपाक का वि’रो’ध कर रहे हैं. हालांकि इससे फिल्म की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है लेकिन शायद छपाक की निर्देशक मेघना गुलजार फिल्म से और ज्यादा उम्मीदें थीं. दीपिका के जेएनयू जाने पर कई फिल्मी हस्तियों के बाद अब मेघना ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
वहीं फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के बीच मेघना गुलजार ने दर्शकों से अनुरोध किया कि वे नजरिया बदलें और तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर फिल्म बनाने के कारण को देखें. पीटीआई-भाषा से बात करते हुए दीपिका के जेएनयू जाने के मुद्दे पर मेघना गुलजार ने कहा, ‘हमें निजी और पेशेवर जीवन को अलग करने में सक्षम होना चाहिए. कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है और पेशेवर की तरह फिल्म में क्या करता है, उसे अलग-अलग देखना चाहिए।’
मेघना ने आगे कहा कि, ‘जब वे निजी और पेशेवर पहलुओं को अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर कोई इस नजरिये में हल्का बदलाव कर ये देखता है कि आखिर हमने क्यों फिल्म बनाई, जिसे हम केंद्र में लाना चाहते हैं, मेरा मानना है कि वो महत्वपूर्ण है।’’
10 जनवरी को रिलीज हो चुकी फिल्म ‘छपाक’ को दर्शकों ने तीन दिनों में अभी तक कुल 19.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने जहां शुक्रवार को 4.77 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.90 करोड़ रुपये और रविवार को 7.35 करोड़ रुपये की कमाई की है।