बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी एक्टिंग के अलावा हमेशा ही अपने लुक की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती है. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म मलंग का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. ऐसे में इन दिनों वो फिल्म की प्रमोशन जोरों शोरों से कर रही है.
हाल ही में दिशा पटानी को अपने एक दोस्त के साथ मुंबई के जुहू इलाके में पीवीआर सिनेमा घर के बाहर स्पॉट किया गया. अपने काम से कुछ वक्त निकालकर वो यहां पर मूवी देखने के लिए आई थी. दिलचस्प बात ये है कि फिलहाल जबरदस्त ठंड का मौसम चल रहा है और इतनी ठंड में भी दिशा शॉर्ट्स पहनकर बिंदास चल रही है।
ड्रेस के अलावा खुले बाल और लाइट मेकअप में दिशा काफी खुबसूरत भी लग रही थी. इन तस्वीरों को गौर से देख कर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि दिशा पटानी पहले से और भी ज्यादा पतली हो गई है. वो अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है. वो रोजाना घंटों तक जिम में मेहनत करती है।
वहीं काम की बात करें तो दिशा पटानी की फिल्म मलंग 7 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद इस साल उनकी और दो फिल्में लाइन में है. इनमें से एक है अक्षय ओबरॉय के साथ ‘KTina’ और दूसरी सलमान खान के साथ राधे. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के साथ अपने लव अफेयर को लेकर भी वो काफी सुर्खियों में रहती है।