ऐसा लगता है कि जैसे ये साल राजनीतिक गलियारे के लिए कुछ खास नहीं है क्योंकि इस साल हर दिन किसी न किसी नेता के निधन की ख़बरें सामने आ रही है. जब भी किसी नेता का निधन होता है तो देश उससे बुरी तरह प्रभावित होता है. आज फिर एक कांग्रेस बड़े नेता के निधन की ख़बर सामने आई है. आइये आपको बताते हैं इस वरिष्ठ नेता का नाम.

सिमरिया के बानासाडी गांव निवासी निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवजगत राम का रविवार को निधन निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. उनका इलाज के दौरान रांची के किसी अस्पताल में हो रहा था. इसी क्रम में उनका निधन हो गया.

शिव जगत राम सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट चार बार चुनाव लड़े थे. नेता विनोद बिहार पासवान के पिता शिव जगत राम के निधन से श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता और सिमरिया विधायक किशुन दास ने शोक व्यक्त किया है.