कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे है. आपको बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3378 हो चुकी है. वहीं इस वायरस के कारण 77 लोगों की मौत हो चुकी है. बात करें गौतमबुद्धनगर जिले की तो वहां पर 58 पॉजिटिव मामलों सामने आए है. आपको बता दें कि इसमें 8 नए पॉजिटिव केस भी शामिल हुए हैं. नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना संदिग्ध मिले हैं. इस वजह से सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया हैं. आइये आपको बताते हैं उस फैसले के बारे में.

देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए नया आदेश लागू किया गया है. नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. जिसके तहत जुलूस, धरना प्रदर्शन और अन्य आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्वेदी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बात करे पूरे विश्व की तो इससे संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 1,016,424 हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 53,241से ज्यादा लोगों की जान ले ली है.