देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली के भी 20 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों को सील कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना हॉट स्पॉट ३० अप्रैल तक सील कर दिए गये हैं।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट को सील किया गया. इन जगहों पर जरूरी सामानों को डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क लगाना आनिवर्य कर दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक़ दिल्ली के ये एरिया होंगे सील।
Mandawli Gali no1,
– Pandav Nagar H block Gali no 1,
– Khichdipur Gali no 1-3,
– Kishan Kunj Extn Gali no 4,
– 2 apartments in IP Extension (Vardhaman, Mayur Dhwaj)
– Mansara Apartment in Vasundhra Enclave
सरकार ने अभी हॉट स्पॉट एरिया की सूची जारी नहीं की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए, यह फैसला लिया गया है कि घर से बाहर निकलने के लिए चेहरे पर मास्क अनिवार्य होंगे. क्लॉथ मास्क भी मान्य होंगे.