आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आंध्रप्रदेश की एक लड़की 12 साल बाद अपने परिवार से जल्द ही मिलने वालीं हैं . दरअसल ये लड़की 4 साल की उम्र में खो गई थी और फेसबुक के जरिए आज वो वापस अपने परिवार को मिल पाई हैं . वामसी नाम का एक शख्स हैं जो खोये हुए बच्चो को उनके परिवारों से मिलवाने का काम करते हैं.

आंध्रप्रदेश की इस बच्ची का नाम भवानी है, जो वामसी कृष्णा के घर पर काम करने के लिए आई थी. इसके बाद वामसी कृष्णा से बात करते हुए उसने बताया था कि वह विजयवाड़ा में 4 साल की उम्र में अपने माता-पिता से बिछड़ गई थी. इसके बाद उसे उन्हें एक महिला ने गोद ले लिया और वह तब से ही वो उस महिला के साथ विजयवाड़ा में रहने लग गयी थी . भवानी ने कहा कि वह वापस अपने परिवार से मिलकर काफी खुश है.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए वामसी कृष्णा ने कहा, ‘‘मैं किसी को भी काम पर रखने से पहले उनके कागजों को देखती हूं, इसलिए मैंने इस बच्ची से भी उसके कागज मांगे थे ताकि मुझे पता चल पाए कि इसकी उम्र क्या है. पर जब बच्ची ने कहा कि उसके पास कोई कागज नहीं हैं, क्योंकि वह 4 साल की उम्र में खो गई थी और उसे एक महिला ने गोद ले लिया”. उन्होंने आगे कहा, ”फिर मैंने उससे पूछा कि क्या वह अपने असली माता-पिता से मिलना चाहती है, तो उसने हां बोला. इसके बाद मैंने उसकी जानकारी ली और फेसबुक पर उसके माता-पिता को ढूंढना शुरू कर दिया था ”.
वामसी ने आगे ये भी बताया की , ”मैंने अपने कुछ जानने वालों को बच्ची के बारे में बताया और उनमें से एक ने मेरे द्वारा दी गई जानकारी पर मैसेज किया”. इसके बाद मैंने उसकी सभी चीजें पूछीं, जो लड़की से मिली जानकारी से मिल रही थी. इसके बाद मैंने वीडियो कॉल के लिए कहा. इसके बाद लड़की के परिवार ने कहा कि वह उनकी की बेटी है”.