घर में बैठे बोर हो रहे हो या फिर ऑफ़िस में बोर हो रहे हो तो लोग कुछ ऐसा करना पसंद करते हैं जिससे उनका मूड फ़्रेश हो जाए। आज हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हँसी नहीं रुकेगी। ये जोक्स इंटर्नेट पर काफ़ी वायरल हो रहे हैं।चलिए फिर देर किस बात की, पढ़िए नीचे दिए गये मज़ेदार जोक्स।

पहला जोक
“राहुल बाबा 2019 में PM बनेंगे
या सलमान की शादी पहले होगी”
इस बात का सट्टा खेलते हुए पांच लोग पकड़े गये…
पुलिस ने नादान समझकर उन्हें छोड़ दिया!!!

दूसरा जोक
एक आदमी रस्ते से जा रहा था.
उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया.
तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी.
उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा…
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़
सुनाई दी “रुको”… जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और
उसकी फिर से जान बच गयी.
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर
बार मेरी जान बचते हो? और मेरी शादी के टाइम कहां थे?
जवाब आया “आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी…अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले”

तीसरा जोक
आजकल की जनता तो सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं करती
और एक हमारा बचपन था..
हम ‘आदा पादा कौन पादा’ करके मुजरिम पकड़ लिया करते थे।।।।

चौथा जोक
संता शौचालय में बैठा था.
सामने लिखा था- कृपया पानी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें
यह पढ़कर संता बैठे-बैठे चार डिब्बे पानी पी गया