आज के समय में लोग नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं. बिना इंटरव्यू के कोई भी नौकरी नहीं मिलती. कुछ इंटरव्यू बहुत आसन होते हैं और कुछ बहुत टफ होते हैं. ऐसे ही आईएएस इंटरव्यू मव सवाल पूछे जाते हैं जो इंसान के दिमाग का दही कर देते हैं. मनोस्थिति जानने के लिए इंटरव्यू लेने बैठा व्यक्ति कुछ ऐसा सवाल कर जाता है जिसे आपने कभी कही पढ़ा ही नही होता है. दरअसल इस तरह के सवाल आपका IQ टेस्ट करने के लिए पूछे जाते है. आज हम आपको इंटरव्यू में पूछे गये कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताते है। जिसका जवाब इंटरव्यू देने वाले ने बड़ी चतुराई से दिया।

ये रहे कुछ सवाल…
पहला सवाल – कैसे एक आदमी 8 दिन बिना सोए रह सकता है?
जवाब – आदमी रात को सो सकता है, तो उसे दिन में सोने की क्या जरूरत है
दुसरा सवाल – अगर एक टेबल पर टोकरी में 5 केले हैं तो आप 6 लोगों में बराबर कैसे बांटोगे ? जवाब- एक केला टेबल पर है और 5 केले टोकरी में है तो कुल 6 केले हैं और 6 लोग हैं तो आप बराबर बांट सकते हैं।

तीसरा सवाल – आप एक हाथ से हाथी को कैसे उठाओगे? जवाब- ऐसा कोई हाथी ही नहीं होता जिसके हाथ हो।
चौथा सवाल- लड़कियों के सबसे ज्यादा घुंघराले बाल कहां होते हैं। जवाब- इस सवाल के जवाब में कई लोग अटपटे और अश्लील जवाब दे डाला। लेकिन, लड़की ने इसका जवाब दिया -अफ्रीका। आपको बता दें, अफ्रीकन मूल की ज्यादातर महिलाओं के बाल घुँघराले होते हैं।