अभी तक तो अपने इंसान को इंसान के प्यार में पागल होकर ख़ुदकुशी करते सुना या देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बता रहे हैं जिसे सुनकर आपको हौरानी जरुर होगी. दरअसल तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक लड़की ने कुत्ते के प्यार में सुसाइड कर लिया. इस लड़की के पास करीब दो साल से उसका पालतू कुत्ता सीजर उसके साथ है. लड़की ने कुत्ते के प्यार में पागल होकर सुसाइड करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा जिसमे कुछ ऐसा लिखा था जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे.

24 साल की कविता एक कंपनी में लेखक के तौर पर काम करती थी. बताया जा रहा है गुरुवार की शाम तेज बारिश और बिजली कड़कने से कविता का कुत्ता सीजर बहुत डर गया और जोर जोर से भौकने लगा. कुत्ते के भौकने से पड़ोसियों ने परेशान होकर कविता के पिता से शिकायत कर दी. पड़ोसियों की शिकायत करने के अगले दिन पिता ने कविता को डांटा और उससे कुत्ते को कहीं और छोड़ आने को कहा.
पुलिस के अनुसार कविता अपने पिता की डांट बर्दाश्त नहीं पायी और कुत्ते से दूर होने के डर से कविता ने रात अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सुसाइड नोट मिला
पुलिस को कविता के कमरे में एक पत्र भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता, दादी और भाई से कुत्ते का ख्याल रखने को कहा है और कविता ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए परिजनों से हर हफ्ते मंदिर जाने का भी अनुरोध किया है.