कोरोना का खौफ इस कदर फैला हुआ हैं कि लोग आपस में भी मिलने से डर रहे हैं. हो भी क्यूँ ना यह वायरस अब महामारी में तब्दील हो चुका हैं. आपको बता दें चीन के एक शहर से निकला ये वायरस अब पुरे देशों में तबाही का रूप ले चुका हैं. जिसके वजह से मंडी वगैरह भी बंद कर दिया गया हैं. जिससे काफी मजदूर बेघर हो गये हैं. इस महामारी का असर अब फिल्मों और सिरियल्सों पर भी दिखने लगा हैं. वोहीं बाहर से आये यात्री के लिए सरकार पूरी कोशिश में लगी हैं. लेकिन उसमे यात्री को भी सहयोग करने की जरुरत हैं.

देश में दिन पर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढती जा रही है. सरकार इसे फैलने से रोकने के लिए हर एहतियातन कदम उठा रही है. स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहॉल, दफ्तर सब बंद हैं. कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. इस बढ़ते खतरे के बाद भी डॉक्टर, नर्स समेत अस्पताल के कर्मचारी, नगर निगम के कर्मचारी और एयरपोर्ट अथॉरिटी अपनी जान की परवाह किये बिना खतरे से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग हैं जो सरकार और अथॉरिटी का सहयोग करने को तैयार नहीं है. आज दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर. एयरपोर्ट पर भारत आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. चाहे वो विदेशी नागरिक हो या भारतीय नागरिक. लेकिन आज एयरपोर्ट पर ऐसा नज़ारा दिखा जिसे देख आपका खून खौल उठेगा.
Shoot us, they screaming.
Big Chaos at New Delhi Int’l Airport T3 this morning.
Now they are holding passports of all arriving passengers, including Indians, till all the tests are done.
Passengers, not allowed to exit, are screaming at Police to shoot and kill them. pic.twitter.com/4nzYLiv5XU
— Indur Chhugani (@IndurChhugani) March 18, 2020
यात्रियों ने स्क्रीनिंग करने वाले एयरपोर्ट कर्मचारियों से बदतमीजी की. दरअसल एयरपोर्ट पर उतारते ही कर्मचारियों ने सबके पासपोर्ट ले लिए. ये आदेश दिया गया कि सबकी पूरी जांच के बाद ही पासपोर्ट वापस किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कई यात्री बिना स्क्रीनिंग के ही मौका देखर निकलने की कोशिश करते हैं. कई यात्री जल्दबाजी करने लगते हैं जिससे कर्मचारियों का काम मुश्किल हो जाता है.यात्रियों को समझना चाहिए कि अगर सरकार उन्हें स्वदेश वापस ले कर आ रही है ऐसे विकट हालातों में तो उन्हें भी थोड़ी तकलीफ सहकर कर्मचारियों का सहयोग करना चाहिए. ये कर्मचारी देश को सुरक्षित बनाए रखने के लिए बिना अपनी जान की परवाह किये दिन रात काम में लगे हैं. सरकार और सरकारी मशीनरी अपनी द्युति निभा रही है. अब जनता भी कुछ अपना फर्ज निभा ले.