हम में ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें फ़िल्में देखने का काफी शौक होता हैं. कोई- कोई लोग तो किसी एक्टर- एक्ट्रेस के इतने बड़े फैन होते है कि उनकी एक भी फ़िल्म देखना नहीं छोड़ते . आप में से कई लोगों ने साल 2015 में आयी फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’, तो देखी ही होगी. ये फ़िल्म एक सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई थी. इस फ़िल्म में सलमान खान के अलावा मुन्नी का किरदार निभाने वाली छोटी बच्ची ने अपनी एक्टिंग और मासूमियत से सबके दिलों में अपनी जगह बना ली थी. आज हम उसी मुन्नी की रियल माँ के बारे में बात करने जा रहे, जो बहुत ही खूबसूरत है, और इस मामले में बड़ी- बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं.

आपको बता दें, की मुन्नी का किरदार निभाने वाली बच्ची का असल नाम हर्षाली मल्होत्रा हैं. बता दें, हर्षाली की रियल लाइफ माँ क नाम काजल मल्होत्रा हैं. उनकी माँ इतनी खूबसूरत है, ये तो हर्षाली को देखकर ही अंदाज़ा लगाया जाता हैं .

जानकारी के लिए बता दें, की काजल मल्होत्रा एक हिंदी फ़िल्म प्रोडूसर हैं. काजल अपने काम के साथ- साथ अपने परिवार को भी पूरा समय देती हैं. काजल के पति विपुल मल्होत्रा एक बड़े बिजनेसमैन हैं. बता दें, काजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी और बेटी हर्षाली के साथ की तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं.