ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस साल होली के दिन 131 साल बाद महासंयोग बन रहा है जिससे लोगों की कुंडली पर असर पड़ेगा। 9 मार्च को होलिका पूजन होगा। इस दिन दोपहर 1 बजे तक भद्रा रहेगी, इसके बाद शाम 6.30 से 8.56 तक प्रदोष काल रहेगा जिसमें पूजन करना शुभ रहेगा। 10 मार्च को होली खोली जाएगी, वहीं 13 मार्च को रंगपंचमी मनाई जाएगी

ज्योतिषियों के अनुसार इस संयोग से एक राशि वाले लोगों की क़िस्मत चमकने वाली है। शास्त्रों के अनुसार इंसान के जीवन में जो भी बदलाव होते हैं वो ग्रहों की चाल पर निर्भर करता है। सालों बाद होली पर बन रहे संयोग से एक राशि वाले लोगों के जीवन में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं कौनसी हैं वो एक राशि जिसकी इस होली पर चमकने वाली है क़िस्मत।
इस एक राशि की चमकने वाली है क़िस्मत
आज हम जिस राशि की बात कर रहे हैं वो है कुंभ राशि।

कुंभ राशि: इस राशि का आने वाला समय बहुत शुभ साबित होने वाला है। इन लोगों को व्यवसाय में सफलता मिलेगी और अधिक धन का लाभ होगा। आपके जीवन में संतान सुख का योग बन रहा है। आपको पैसा मिलगा जो आप संभाल नहि पाएँगे। घर परिवार में शांति का माहौल, क्रोध पर काबू रखे नही तो मुसिबतों से भी सामना करना पड़ सकता है।