Hrithik Roshan New House: बॉली’वुड के बेस्ट डां’सर और सु’पर स्टार ऋ’तिक रो’शन (Hrithik Roshan) इन दिनों अप’नी फि’ल्मों से ज्या’दा पर्स’नल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। इसी बीच अब उन्हें लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने मुं’बई में अपना ड्री’म हा’उस (Hrithik Roshan New House) खरी’दा है।

मुं’बई। बॉली’वुड के बेस्ट डां’सर और सु’पर स्टार ऋ’तिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फि’ल्मों से ज्या’दा पर्स’नल लाइफ को ले’कर चर्चा में रहते हैं। पिछले साल उनकी फि’ल्म वॉर रिली’ज हुई थी जि’सने बॉ’क्स ऑ’फिस पर काफी क’माई की थी। इसी बीच अब उन्हें ले’कर खबर आ रही है कि उन्होंने मुं’बई में अपना ड्रीम हा’उस (Hrithik Roshan New House) खरी’दा है।

खब’रों के मुता’बिक, ऋति’क रो’शन पिछ’ले काफी दिनों से मुं’बई में घर खरी’दने की यो’जना बना रहे थे। लेकिन को’रोना और लॉक’डाउन के चलते उन्हें अपना ये प्लान रोक’ना पड़ा। ले’किन अब उन्हें अपने सप’नों का मह’ल मिल गया है। और इस घर को खरी’दने के लिए उन्होंने बड़ा नि’वेश किया है।

97 करो’ड़ का खरी’दा घर
ख’बरों की मानें तो, उन्हों’ने मुंब’ई के जु’हू-व’र्सोवा लिंक रोड पर दो फ्लै’ट्स खरीदे हैं। सी फेसिंग बि’ल्डिंग में बने ये फ्लै’ट्स 14वें, 15वें और 16 मं’जिल पर स्थित हैं। बता दें कि इन फ्लै’ट्स के लिए ऋति’क ने क’रीब 97 क’रोड़ रुप’ये चुका’ए हैं। 38, 000 स्क्वा’यर फीट में बने ये फ्लै’ट्स बेहद शान’दार हैं। बता’या जा रहा है कि ऋ’तिक जल्द ही अपने के साथ यहां शि’फ्ट हो सकते हैं। अभी वो जुहू इ’लाके में परि’वार के साथ अक्ष’य कुमार के प’ड़ोस में रहते हैं।

उन’के वर्क फ्रंट की बा’त करें तो, ऋति’क रोशन इन दिनों अप’नी फि’ल्म कृष 4 की तैया’रियों में जुटे हुए हैं। वह दिन रात इसके लिए मेह’नत कर रहे हैं।