गुरूवार को अचानक विशाखापत्तनम में गै’स ली’क होने से 10 लोगो की मौ’त हो गयी जबकि 300 से अधिक लोगो की हालत अभी भी गं’भीर है. हालाँकि जैसे ही इस घट’ना का पता चला प्रशा’सन में ह’डकं’प मच गया और लोगो को बचाने के लिए स्थानीय प्र’शासन और ने’वी की टीम मौके पर पहुँच गयी और रे’स्क्यू ऑप’रेशन चलाया जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दें जैसे ही ये जहरीली गैस फैली तो फैक्ट्री के आसपास के लोगों ने भागना शुरू कर दिया. गैस इतनी जहरीली थी कि लोग बीच सड़क पर ही गिरने लगे. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गयी. इस घटना को अभी एक दिन नही बीता था कि एक बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है. रायगढ़ के सुपरिडेंट ऑफ पुलिस संतोष सिंह ने कहा है कि एक मील के टैंक की सफाई करते वक्त गैस लीक हो गयी. जिसके बाद वहां काम करने वाले 7 वर्कर्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से गैस का रिसाव हो गया है. एक पेपर मील की गैस लीक होने से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं आंध्रप्रदेश में तो 11 लोगों की जान गैस लीक होने से चली गयी है.