बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान खान के बुधवार को अचानक नि’धन से पूरी इंडस्ट्री में मा-तम छा गया।इरफ़ान की अचानक बिगड़ी तबि-यत के कारण उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट किया गया था।बता दें कि इरफान खान ने दो साल कैं-सर से लंबी जंग लड़ी है. आज हम आपको बतायेंगे इरफ़ान की कब्र पर उनकी फैमिली लगाने जा रही हैं रात की रानी का पौधा, वजह बेहद खास. जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे.

इरफ़ान की पत्नी ने बताया की इरफान ने उन्हें मुश्किल घड़ी में भी खुश होना और मुश्किलों का डट कर सामना करना सिखा दिया है. सुतपा ने कहा, ‘उनकी इस जीत की यात्रा के बाद हमने जहां उन्हें दफनाया है वहां रात की रानी का पौधा लगाएंगे, जो उनका पसंदीदा हुआ करता था. ये समय लेगा लेकिन एक दिन खिलेगा और इसकी खुशबू उनके फैन्स और परिवार तक पहुंचेगी.’

सुतपा ने ये इस बयान में अपने बेटों से कुछ पिता इरफान की सिखाई बातों को जोड़ने के लिए कहा. बड़े बेटे बिलाल ने कहा, ‘अनिश्चितता की ताल पर खुद को समर्पित करना और दुनिया में अपने विश्वास पर भरोसा करना सीखो.’ वहीं अयान ने कहा, ‘अपने दिमाग को काबू में करना सीखो, उसे खुद को काबू मत करने दो.’