दुनियाभर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 34 लाख 28 हजार 114 पहुंच गई है. अबतक इस जानलेवा महामारी से 2 लाख 43 हजार 849 लोगों की मौ-त हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या 39000 के पार पहुंच चुकी है. वोही दूसरी तरफ आ-तं-कि-यों संगठन भी अब सक्रिय हो गये हैं. अभी 2 दिन पहले हुए ह-म-ले में भारत की कुछ जवान श-ही-द हो गये. आज हमारे देश के जवानों ने उनके कमांडर को मा-र गि-रा-या.

पहले पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के दक्षिणी इलाके में सुरक्षा बलों और आ-तं-कि-यों के बीच जारी मु-ठभे-ड़ में तीन आ-तं-की मा-रे गए. सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के पंपोर को घेर लिया जहां अभी भी आ-तं-कि-यों के छिपे होने की आशंका है. अभी फा-य-रिं-ग जारी है.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के बेगपोरा में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना के जवानों ने हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को मा-र गिराया. रियाज नायकू पर 12 लाख का इनाम था.