टीवी जगत में जोधा अकबर सीरियल ने लोगों के दिलों में काफी जगह बना ली थी. जोधा अकबर जी टी वी पर प्रसारित होने वाला एक एतिहासिक धारावाहिक था. जो लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इस धारावाहिक में जोधा का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा को भी लोगो ने बहुत पसंद किया था.

परिधि शर्मा जो कि ज़ी टीवी के शो ‘जोधा अकबर‘ से मशहूर हुई थी, ‘यह कहाँ आ गए हम‘ में अभिनय करने के बाद से गायब-सी हो गयी है. आइये आपको बताते हैं कि जोधा अकबर की जोधा कहां हैं और अब कैसी दिखती हैं?

यह अभिनेत्री अब असल-ज़िन्दगी में माँ बन गयी है और ज़िन्दगी के इस नए पहलू का पूरा आनंद उठा रही है. उनके गर्भवती ओने की खबर पिछले साल सितम्बर में ही आयी थी जब बेबी शावर के समारोह में उनके गर्भवती होने की तस्वीरें वायरल हो गयी थी. इतने समय बाद, फिर से कुछ तस्वीरें सामने आयी है जहां वे अपने बच्चे के साथ है और माँ बनने के बाद परिधि के लुक में काफी परिवर्तन आ गया है जिसकी वजह से वो अपने ‘जोधा अकबर’ के दिनों से काफी अलग लग रही है.

इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2010 में ‘तेरे मेरे सपने’ के साथ की थी और फेमस टीवी शो ‘जोधा अकबर’ में जोधा के किरदार से वे प्रसिद्द हुई थी. परिधि अपने रियल लाइफ में बेहद खुश है और अब तो उनके पास एक प्यारा सा राजकुमार भी आ गया है. ये परिधि की पहली संतान है जिसके साथ वो और उनके पति बहुत खुश है.