अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहती और जो होता है खुलकर बोलती हैं। कंगना हमेशा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही कंगनाने एक वीडियो के ज़रिए अपनी लाइफ़ की कुछ कहानियां बताई थी। जिसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कुछ ख़ुलासे भी किए।

कंगना ने इस वीडियो में ड्रग एडिक्ट से स्टार बनने तक के सफर को खूबसूरती से बयां किया है। एक वीडियो में उन्होंने अपनी बहन रंगोली चंदेल के बारे में भी बात की है। उन्होंने रंगोली की तुलना टीवी स्टार किम कर्दाशियन से की है। उन्होंने कहा है ‘रंगोली दिखने में तो किम जैसी नहीं है लेकिन अंदाज उनका वही है, वो सबकुछ सीधा बोलने में यकीन रखती हैं।

कंगना ये यह भी राज उजागर किया है कि वो कभी भी अपने पार्टनर के लिए अपनी एनर्जी को नीचे नहीं ला सकती हैं। कैजुअल डेट्स पर कंगना का कहना था ‘मैं अपनी आजादी की इतनी आदी हो चुकी हूं कि किसी इंसान के साथ एक बिस्तर पर सो भी नहीं सकती। मैं रात को उठती हूं और अपने कमरे में जाकर सो जाती हूं। इसके लिए बुरा लगता है और पता नहीं ये मुझे कहां लेकर जाएगा।’