अभिनेता ऋषि कपूर की बड़ी बहन और अमिताभ बच्चन की समधन यानि की उनकी बेटी श्वेता नंदा की सासू मां रितु नंदा ने 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. रितु नंदा के निधन की खबर से कपूर और बच्चन परिवार में शोक की लहर छाई हुई है. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने रितु नंदा के निधन की खबर दी. रिद्धिमा ने बुआ को लेकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट भी किया है.

रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा- ‘ये उस दयालु इंसान के लिए जिनके बराबर आज तक मैंने किसी को नहीं देखा. वो अब आपके जैसे लोगों को नहीं बनाता. RIP बुआ मैं आपको हमेशा याद करूंगी’. इंडस्ट्री के कई लोग रितु नंदा की आत्मा की शांति के लिए कामना करते नजर आ रह हैं.

बटा दें रितु नंदा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. रितु नंदा के अंतिम संस्कार पर बच्चन परिवार भी पहुंचा.