बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘बेबो’ के नाम से मशहूर करीना कपूर खान ने 16 अक्टूबर 2012 को सैफ अली खान के साथ शादी के बंधन में बंध गयी थी . आज इतने साल से होने बाद भी उनका ये सफ़र कमाल का चल रहा हैं . आज हम आपको ये बताने जा रहे हैं की प्रेग्नेंट होने पर करीना ने सबसे पहले ये गुड न्यूज़ दी थी .

आपको बता दें , की करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त को काफी ज्यादा एन्जॉय किया था. उस टाइम वो अक्सर कई फैशन शो में नज़र आती थी कई फोटोशूट भी करवाए थे. करीना ने अभी कुछ वक़्त पहले ही ये राज़ खोला है की उन्होंने सबसे पहले ये गुड न्यूज़ अपने पति सैफ अली खान को बताई थी .आज इन दोनों का एक बेटा हैं जिसका नाम तैमूर अली खान जो बहुत ही ज्यादा क्यूट हैं , और इस नाम पर काफी विवाद भी हुआ था .

दरअसल, अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज़ ‘ के प्रमोशनल इवेंट में करीना कपूर खान ने इस बात का खुलासा किया हैं.

तैमूर नाम को लेकर हुआ था विवाद
आज तैमूर अपनी क्यूटनेस को लेकर सबके बीच बहुत फेमस हैं सबके दिलों में बसते हैं लेकिन उस वक़्त इस नाम को लेकर काफी विवाद हुआ था .कुछ समुदायों ने इसका विरोध किया था, और दलील ये दी गई थी कि सैफ अली खान अपने बेटे का नाम एक ऐसे शख्स पर कैसे रख सकते हैं जिसने एक वक्त पर भारत में हमला किया था.