करीना कपूर खान के लोकप्रिय रेडियो चैनल इश्क़ FM में शो वॉट वीमेन वॉन्ट में करीना अक्सर बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ कई मुद्दों पर बात करती हैं. इस बार उनके शो पर सारा अली खान आयी हुई थी. आपको बता दें सारा अली खान करीना कपूर खान के पति यानि सैफ अली खान की पहली बीवी की बेटी हैं. आपको बता दें सारा और करीना का रिलेशन ओन स्क्रीन ऑफ स्क्रीन दोनों जगह काफी अच्छी हैं. आपको बता दें जब करीना ने अपने लेटेस्ट एपिसोड में मॉर्डन रिलेशनशिप्स के बारे में सारा अली खान से बात की. आइये जानते हैं सारा ने क्या जवाब दिया हैं.

करीना ने सारा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी नॉटी मैसेजेस भेजे हैं? करीना ने साथ ही हंसते हुए ये भी जोड़ा कि मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि तुम्हारे पापा ये नहीं देख रहे होंगे. सारा ने इस सवाल के जवाब में शर्माते हुए हामी भरी.

करीना ने इसके अलावा सारा से सकुचाते हुए ये भी पूछा कि क्या वे वन नाइट स्टैंड में शामिल रही हैं? करीना ने ये भी जोड़ा कि हम एक मॉर्डन फैमिली का हिस्सा हैं. जिसका जवाब देते हुए सारा ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है जिस पर करीना ने राहत की सांस ली. सारा ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप्स में कभी चीट नहीं किया है और ना ही वे अपने पार्टनर का फोन चेक करती हैं.
सारा ने इसके अलावा अपने को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके सभी को-स्टार्स काफी फ्रेंडली रहे हैं और सारा को कभी अपने को-स्टार को रिजेक्ट करने की जरुरत नहीं पड़ी. उन्होंने कहा कि मेरे सभी को-एक्टर्स के साथ अच्छे प्रोफेशनल रिलेशनशिप्स रहे हैं. बता दें कि सारा केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत, सिंबा में रणवीर सिंह, लवआजकल में कार्तिक आर्यन और कुली नं 1 में वरुण धवन के साथ नजर आईं हैं.