कोरोना का क़हर देश में बहुत बुरी तरह फैल है। लोगों में कोरोना वायरस का ख़ौफ़ समा गया है। कोरोन से देश में चौथे शख्स की मौत हो गई. कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 180 तक पहुँच चुकी है. देश के कई हिस्सों में पहले से ही स्कूल-कॉलेज, जिम और सिनेमाहॉल बंद है. अब दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है.

कोरोना से तबाह इटली का हाल दिखाता एक भारतीय, देखकर रोना आ जायेगा. आप भी देख सकते हैं इटली का ये वीडियो. वोही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा जिन लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है उन लोगों पर स्टंपिंग की जा रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जनता सहयोग नहीं करेगी तो सरकार को सख्ती बरतनी पड़ेगी. गिरफ्तार भी करना पड़ सकता है.
कोरोना वायरस से बदहाल हुए इटली का हाल दिखाते भारतीय#CoronaVirus #Italy pic.twitter.com/j7KEHECJPv
— BBC News Hindi (@BBCHindi) March 19, 2020
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है की वो घर में ही रहें और घर से ही काम करें। उन्होंने निजी कंपनियों को भी कहा है कि वो वर्क फ्रॉम होम दें. सरकार ने पहले एक जगह पर 50 लोगों को इकट्ठे होने की अनुमति थी लेकिन अब ये संख्या घटा कर 20 कर दी गई है. कोरोना की चपेट में सबसे ज़्यादा बुज़ुर्ग ही आ रहे हैं इसलेए इस समय बुज़ुर्ग लोग घर में ही रहें.