फ़िल्म इंडस्ट्री अभी इरफ़ान खान और ऋषि कपूर के निधन की ख़बर से सदमे में थी ही की आज यानी शुक्रवार को एक और दिग्गज का निधन हो गया। इंडस्ट्री के लिए ये समय किसी काले साये की तरह लग रहा है हर दिन एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। फिल्म ऐंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के CEO कुलमीत मक्कड़ का आज मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया.

फिल्ममेकर करण जौहर और अशोक पंडित ने उनके निधन पर अपना दुख जताया है. इस खबर के सामने आते ही बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभिनेत्री विद्या बालन ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
करण जौहर ने ट्वीट करके लिखा, ‘कुलमीत आप प्रोड्यूसर गिल्ड के एक अहम स्तंभ की तरह थे. आप लगातार इंडस्ट्री के उत्थान के लिए काम कर रहे थे. तुम हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए. तुम्हें हमेशा स्नेह से याद किया जाएगा.’

अभिनेत्री विद्या बालन ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान का निधन हुआ था। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने गुरुवार सुबह 8.45 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली।