जैसे की हम लोगों की रोज़ हर काम बहुत ज़रूरी हैं वैसे ही रोज़ हँसना भी बेहद ज़रूरी काम हैं और वो भी हम सबके लिए । यह बात बिलकुल सच कही गयी हैं की ‘laughter is the best medicine’. जैसे हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में हर काम ज़रूरी हैं वैसे ही दिन कम से एक बार कम दिल से और जोर से हँसना भी ज़रूरी हैं । इस टेंशन और स्ट्रेस्ड भरी लाइफ में हम आपके लिए कुछ ट्रेंडिंग और मज़ेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़कर आप हँस- हंस कर लोटपोट हो जायेंगे । तो चलिए आयिए इन मज़ेदार जोक्स पर नज़र डालते हैं और हंसी से खुद को और माहौल को खुशनुमा बनाते हैं ।
- ) पति- अगर मैं मर गया, तो तुम क्या दूसरी शादी कर लोगी?
पत्नी- नहीं, मैं अपनी बहन के साथ ही पूरी जिंदगी रह लूंगी.
पत्नी- और अगर मैं मर गई तो क्या तुम दूसरी शादी करोगे?
पति- नहीं, मैं भी तेरी बहन के साथ ही पूरी जिंदगी रह लूंगा।

2) शहरी लड़की की शादी गांव में हो गयी.
लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला.
भैंस के मुंह में झाग देखकर वो वापिस आ गयी.
सास ने पूछा- क्या हो गया बहु?
लड़की- वो अभी भैंस कोलगेट कर रही है

3) पत्नी ने अपनी मां को फोन किया..
पत्नी- मां मेरा उनसे झगड़ा हो गया है,
मैं 3-4 महीनों के लिए वंहा घर आ रही हूं.
अब दिल थाम लो…
मां- झगड़ा तो उस कमबख्त ने किया हैं तो सजा भी उसे ही मिलनी चाहिए.
तू वहीं रुक, मैं 5-6 महीनों के लिए वंहा आ रही हूं.

4) एक लड़की लड़के के गले लगकर कान में बोली …
लड़की – कुछ ऐसा कहो कि, मेरा दिल धड़कने लगे
लड़के ने कहा – वो पीछे तेरा बाप खड़ा हैं,
बस ऐसे ही चिपकी रह वरना पकड़ी जायेगी !!