देश में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया था जो 14 अप्रैल तक रहेगा। क्या लॉकडाउन समाप्त होगा या बढ़ेगा इसको लेकर कई तरह की अटकलें लग रही हैं। लॉकडाउन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कोरोना के बढ़ते मरीज़ों की संख्या को देखते हुए देश में लॉकडाउन की सीमा बढ़ाई जा सकती है।सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने का अपील की है।

सरकारी सूत्रों ने बताया है कि कई सारे राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से देश में जारी लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है। केंद्र सरकार राज्यों और विशेषज्ञों की सलाह पर विचार कर रही है।
देश में कोविड-19 के बढ़ती संख्या को रोकने के लिए पीएम ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया था लेकिन देश में कोरोना के मरीज़ों की संख्या काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या चार हज़ार पार हो चुकी है।

ऐसी भी खबरें आई थी कि तेलंगाना सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक में लॉकडाउन को 3 जून तक बढ़ाने का आग्रह किया था। हालांकि बाद में तेलंगाना सरकार ने इसका खंडन कर दिया था।