माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘धक- धक’ गर्ल के नाम से काफी मशहूर हैं . उन्होंने जो पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी हैं और सफलता हासिल की हैं वो बेहद तारीफ के काबिल हैं. भले कुछ वक़्त से माधुरी बॉलीवुड में कम नज़र आती हैं लेकिन आज भी सबके दिलों में वो राज करती हैं . लेकिन आज हम आपको माधुरी और उनकी बहन के बारे में कुछ रोचक और अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं .

माधुरी की रूपा दीक्षित बॉलीवुड की दुनिया से बहुत ही दूर रहती हैं . रूपा फ़िल्मी दुनिया को ज्यादा पसंद नहीं करती हैं और उन्हें लाइमलाइट में रहना भी बिलकुल नहीं भाता हैं . आज हम रूपा दीक्षित की बात इसिलए कर रहे हैं क्युकी अभी हाल में मुंबई में उन्हें माधुरी और उनके पति राम नेने के साथ स्पॉट किया गया हैं .

आपको बता दें, कि खूबसूरती के मामले में माधुरी दीक्षित की बहन भी किसी से कम नहीं है, माधुरी दीक्षित की दो बहनें हैं रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित . बता दें , की आजतक भारती की कोई भी तस्वीर कभी सामने नहीं आई हैं . ऐसा मालूम चला की माधुरी की बहन भारती अपने पारिवारिक जिंदगी में काफी ज्यादा व्यस्त रहती हैं .