बिग बॉस सीजन 13 भी लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा हैं . जैसे -जैसे बिग बॉस के घर में दिन निकल रहे हैं वैसे ही घर वालों के बीच की अनबन और झगड़े बढ़ते ही जा रहे हैं . अभी कुछ वक़्त पहले ही घर में विशाल आदित्य सिंह की एंट्री हुई थी. आपको बता दें, की विशाल आदित्य सिंह के साथ रह चुकी एक अभिनेत्री अब बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकती हैं . आयिए इस अभिनेत्री के बारे में जानते हैं .

दरअसल विशाल आदित्य सिंह की एंट्री के बाद अब बिग बॉस के घर में जल्द ही उनकी पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री मधुरिमा तुली भी एंट्री ले सकती हैं. ऐसी खबर हैं की एक बार वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं . मधुरिमा और विशाल को इससे पहले दोनों को नच बलिए 9 में देखा गया था। लोगों और जजों ने उन्हें ‘कबीर जोड़ी’ का टैग दे दिया था .

मधुरिमा कुमकुम भाग्य, कमायमत की रात, चंद्रकांता जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी हैं। चंद्रकांता की शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात विशाल आदित्य सिंह से हुई थी। वहीं से दोनों के बीच की प्रेम कहानी शुरू हुई थी और जो बाद में नफरत में बदल गई।

छोटे परदे के अलावा मधुरिमा बॉलिवुड की कई फिल्मों में दिख चुकी हैं। बेबी, हमारी अधूरी कहानी और नाम शबाना का वह हिस्सा रह चुकी हैं। मधुरिमा साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब ये देखना मजेदार होगा की मधुरिमा के घर में आने से विशाल के गेम पर क्या असर पड़ेगा.