बॉलीवुड में ‘महाभारत’ फिल्म बनने वाली हैं. लंबे समय से इस बात पर चर्चा तेज है कि इस फिल्म में द्रौपदी का किरदार कौन निभाएगा. इस किरदार के लिए कई नाम समाने आए है. अब खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में दीपिका द्रौपदी का किरदार निभाएंगे. प्रोड्यूसर मधु मंटेना ‘महाभारत’ पर फिल्म बनाने जा रही हैं. जिसकी जानकारी खुद दीपिका पादुकोण ने दी है.
बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की जानकारी के मुताबिक प्रकाशित खबर के अनुसार अपने इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म को लेकर कई राज खोल दिए हैं. उन्होंने ये भी कबूल किया है कि ‘हां, ये फिल्म बन रही है.’ इस फिल्म पर चर्चा करते हुए दीपिका पादुकोण ने आगे कहा, ‘ये प्रोजेक्ट कोई आम प्रोजेक्ट की तरह नहीं होगा. इसके पीछे एक बड़ी टीम है और इस समय वो पूरी टीम बहुत मेहनत कर रही है.’
आपको बता दें कि अपने इस इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने और भी बहुत से सवालों से पर्दाफाश किया है. उन्होंने ये बताया है कि, ‘मैं उन लोगों में से बिलकुल नहीं हूं जो प्रोजेक्ट्स की घोषणा के साथ ही बजट क्रिएट करने में विश्वास रखते हैं. मैंने इस प्रोजेक्ट बनाने से पहले काफी सोच-विचार किया है.’
दीपिका ने आगे कहा- ‘बीते दिनों मैं छपाक प्रमोशन में काफी बिजी थी. इस वजह से मुझे इस फिल्म पर बात करने का समय नहीं मिल सका. हमने भले ही फिल्म पर काम शुरू कर दिया हो लेकिन कास्ट और क्रू को लेकर निश्चित नहीं हैं. महाभारत एक विचार है और इसको आप आम फिल्म की तरह नहीं बना सकते है. इस फिल्म में प्रोडक्शन से लेकर बजट और कॉस्ट्यूम्स में भी मेहनत करनी है. ये मेहनत पांच गुणा ज्यादा होगी. ये मेरे करियर का सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. साथ ही अगर बात करें दीपिका की आने वाली फिल्मों की तो जल्द ही अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होने जा रही है.