दोस्तों, इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में मल्लिका शेरावत अपने बोल्डनेस का तड़का लगाने आ रही हैं. इस बोल्डनेस के तड़के से घर में काफी वक़्त से चल रहे लड़ाई- झगड़े के मौहाल में ख़ुशी और शान्ति आ गयी हैं. कलर्स टीवी ने एक प्रोमो वीडियो डाला हैं जिसमे असीम और सिद्धार्थ ने सारी हदें पार कर दी हैं. आयिए जानते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या हैं.

दरअसल, इस प्रोमो वीडियो को कलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली हैं. इस वीडियो में मल्लिका शेरावत ‘मर्डर’ फिल्म के गाने ‘भीगे होंठ तेरे’ पर डांस करते हुए घर में एंट्री लेती हैं. इस वीडियो में वो असीम और सिद्धार्थ मलिक्का के साथ रोमांटिक डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. जिसे देखकर सब घरवाले हैरान रह जाते हैं.
नीचे देखें वीडियो:
Gharwalon ne @beingsalmankhan ke saamne bhi nahi rakha apne zubaan par control! Watch them tonight at 9 PM.
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/oYR2wqgeEZ
— COLORS (@ColorsTV) December 21, 2019
घर में आते ही मल्लिका सिद्धार्थ शुक्ला से कहती हैं-‘क्या मैं यहां बैठ सकती हूं?’ जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- ‘गोद में?’ इसके बाद मल्लिका सिद्धार्थ की गोद में बैठ जाती हैं। फिर मल्लिका सिद्धार्थ से कहती हैं कि ‘आपका दिल किस तरफ है और कहां धड़क रहा है?’ जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- ‘आपके दिल के सामने।’
इसके बाद वो सिद्धार्थ और असीम के साथ डांस करना शुरू कर देती हैं, जिसे देखकर सब लोग हसंने लग जाते हैं.

ये भी दिखाया गया हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के अलावा पारस और आसिम का झगड़ा होता हैं । यह सब देखकर सलमान कहते है कि मेरे घर में ऐसे लोग नहीं रह सकते।