इस बात से तो आप सभी अच्छे से वाकिफ ही हैं, की आज के टाइम पर हर किसी के पास मोबाइल फोन ज़रूर होता हैं और वैसे भी ये बहुत बड़ी ज़रुरत भी बन गया है लोगों के लिए . लेकिन क्या आप लोग जानते हैं की पहली बार मोबाइल फोन का इस्तेमाल कब किया गया था और इसका वजन और बाकी के क्या फीचर हुआ करते होंगे . तो आयिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं.

आपको बता दें, की मोबाइल फोन का पहली बार इस्तेमाल करीब 40 साल पहले यानी की तीन अप्रैल 1973 को ‘मोटोरोला’ के पूर्व उपाध्यक्ष और डिवीजन मैनेजर मार्टिन कूपर ने किया था। उस समय मार्टिन कपूर ने न्यूयॉर्क के हिल्टन होटल में दुनिया के पहले मोबाइल फोन से बात करके सबको चौंका दिया था। इस फोन का नाम मोटोरोला ‘डायना टीएसी’ था। कूपर ने डायना टीएसी का इस्तेमाल बेल लैब्स के हेड ऑफ रिसर्च को कॉल करने के लिए किया था.

इस ‘मोटोरोला डायना टीएसी’ की लंबाई 10 इंच और वजन एक किलो था। इस फोन की बैटरी 20 मिनट तक ही चलती थी। कूपर ने 1952 में मोटोरोला कंपनी ज्वाइन की थी। वहीं, आज के समय में टेक्तनोलॉजी ने इतनी तरक्ककी कर ली हैं की मिनी कंप्यूटर वगरह तक का इस्नेतेमाल होने लगा हैं.