अगर आपकी मनोकाना पूरी नहीं हो रही है तो इस नवरात्रि किसी भी दिन श्रद्धा से केवल 5 उपाय कर लें. इन उपाय को करने से माँ दुर्गा अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी हर इच्छा पूरी करेंगी. जिस भी दिन आप इन उपय को करे उस दिन सुबह ही उपवास करने का संकल्प लें. इन उपायों को आप शाम 6 बजे से रात 8 बजे के बीच ही करें. ध्यान रहे शाम को स्नान करने के बाद ही माँ दुर्गा की पूजा और ये उपाय करें.

मनोकामना पूर्ति के 5 उपाय
1- नवरात्रि में माँ दुर्गा को शहद का भोग लगाने से भक्तों को सुंदर रूप प्राप्त होता है और साथ ही व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।
2- माँ दुर्गा के बीज मंत्र ऊँ दुं दुर्गाय नमः मन्त्र का 108 बार “लाल रंग ” के आसन पर बैठकर जाप करे। इससे माँ दुर्गा आपकी सभी मनोकामना पूरी करेंगी.

3- 11 पान में गुलाब की 7 पंखुरियां रखकर माँ दुर्गा को अर्पित करें इससे धन की प्राप्ति होगी.
4- इस मन्त्र का जाप करें – ऊँ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते।।
5- शारदीय नवरात्रि के शनिवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल और गंगाजल चढ़ाएं. इस उपाय को करने से बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है