हि’जबु’ल का कमांडर रियाज नाइकू मा’रा गया और एक बार फिर हि’जबु’ल कमांडर का पोस्ट खाली हो गया. सुरक्षा बलों को खबर मिली थी कि रियाज अपने पैतृक गाँव बेगपोरा आया था. उसके आने की सुचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ने की योजना बना ली थी लेकिन वो मा’रा गया. रियाज पिछले 8 सालों से फरार चल रहा था. उसके सिर पर 12 लाख का इनाम भी रखा गया था. अब इसके मौत के बाद इस इंसान को कमांडर बना सकता हैं हिज्बुल मुजाहिदीन.

रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन का नया कमांडर सैफुल्लाह को बनाया जा सकता है. सुरक्षा एजेंसिस के हवाले से आई खबर के अनुसार हिज्बुल मुजाहिदीन सैफुल्लाह को नया कमांडर बनाना चाहता है. नाइकू के मा’रे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसीज अब सैफुल्लाह की तलाश में जुट गई है. सैफुल्लाह इन दिनों साउथ कश्मीर में एक्टिव है और वह भी A++ कैटेगरी का आ’तं’की है. उसे रियाज की तरह ही ख’त’र’ना’क आ’तं’की की कैटेगरी की लिस्ट में शामिल किया गया है.

सैफुल्लाह नाइकू की युवाओं को आ’तं’की संगठन में भर्ती करने की सा’जि’शों में लगा हुआ है. सैफुल्लाह, मु’ठ’भे’ड़ में घा’य’ल आ’तं’कि’यो का इलाज करने की वजह से सबसे पहले आया चर्चा में आया था.