देश की तो अब तक मरीजों की संख्या 15000 के पार पहुंच चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में इसके 12974 केस सामने आ चुके हैं. वहीं 507 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. इसमें से 2230 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है. आपको ये जानकर ख़ुशी होगी की नोएडा की एक लेबोरेट्री कम्पनी ने टेस्टिंग किट बना लिया हैं.

दरअसल, नोएडा की न्यू लाइफ लेबोरेटरी ने दावा किया है कि उनके द्वारा कोरोना वायरस टेस्टिंग किट इजाद की गई है। इसका उत्पादन किया जा रहा है यह किट महज 15 मिनट में जांच रिपोर्ट दे देती है। इसकी कीमत 500 रुपये रखी गई है। लैब का कहना है कि इस किट को सरकार को बेचा जाएगा, जिसके बाद ये बाजार में उपलब्ध हो सकेगी. दावा है कि ये किट डायबिटिज किट की तरह की काम करेगी। इस किट से कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे भी कोरोना का टेस्ट कर सकता है। उंगली में मामूली सी पिन लगाकर रक्त की छोटी सी बूंद किट पर रखनी होगी। जिसके कुछ ही मिनटों बाद ही किट पर बने हुए निशान के सामने एक लाल रंग की रेखा दिखाई देगी। जिससे पता चलेगा कि व्यक्ति कोरोना वायरस है या नहीं।

नू लाइफ के डायरेक्टर नदीम रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी लैब के साथ टैक्निकल टीम काम कर रही है। जिसमें कई वैज्ञानिक शामिल हैं। जिस किट को उनकी लैब ने इजाद किया है वह एक एंटीबॉडी टेस्ट किट है, जो कि बहुत ही कम समय में रिजल्ट देती है। इसे बनाने का मकसद कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट करना है। इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गई है। 500 रुपये में लोग इसे खरीद सकते हैं।