देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा ऐ जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन लागू किया है। पीएम ने सोमवार को कोरोना वायरस को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने लॉकडाउन खोलने को लेकर कई राज्यों के सीएम से उनकी राय भी जानी। एक राज्य के सीएम ने लॉकडाउन को एक महीने के लिए बढ़ाने की सलाह दी है।

पीएम के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक महीने और लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की। हालांकि, पीएम मोदी ने लॉकडाउन को लेकर हर राज्यों के सीएम से प्लान बनाने के लिए बोला है। अब देखना ये होगा कि लॉकडाउन बढ़ेगा या फिर ख़त्म होगा।

पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा दास ने कहा कि हमने मांग की है कि लॉकडाउन जारी रहना चाहिए वरना हम ओडिशा में इन चीजों का सामना नहीं कर सकते। लॉकडाउन को एक महीने और रहने दीजिए, फिर, हम देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।