काग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री जगन्नाथ राउत ने 78 साल की उम्र में शुक्रवार को दुनिया से अलविदा कह दिया. ओड़िसा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ. राउत के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक, भाजपा अध्यक्ष समीर महांती आदि नेताओं ने दुख जताया.

भद्रक जिला के धामनगर ब्लॉक अंतर्गत बाहरबिल गांव में जन्मे जगन्नाथ राउत धाम नगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहने के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, नगर विकास मंत्री रहे। राजनीति में आने से पहले वह धूसुरी मुरलीधर उच्च विद्यालय में प्रधान शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। राउत ने कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के तौर पर राजनीति में करियर शुरू कर जिला कमेटी में भी विभिन्न पदों पर काम किया।

वह 1980 में राज्य विधानसभा के लिए पहली बार चुने गये और 1985 और 1995 में धामनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।