हर कोई ये चाहता है कि जब वो दिनभर की थकान के बाद जब घर आयें तो सुकून के कुछ ऐसे पल मिल जायें. इसलिए आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा. इन जोक्स को पढ़ते ही हँसते-हँसते सारी टेंशन दूर हो जाएगी. तो देरी किस बात की आइये शुरू करते हैं कुछ बेहद मजाकिया जोक्स का सिलसिला.

- पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे
पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

2. कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

3.पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं
पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है

4. सुहागरात पर पति अपने पत्नी का घूँघट उठाते हुए बोला?
पति: अच्छा सबसे पहले ये बताओ कि अबतक तुम कितने लोगों के साथ सो चुकी हो?
नयी नवेली पत्नी शर्माते हुए बोली. पत्नी: सच कहूं तो आप पहले हैं. बाकियों ने तो रातभर सोने ही नहीं दिया था.
पति बेहोश!!!