आपने फोटोज तो बहुत देखी होंगी लेकिन आज जो फोटोज हम आपको दिखा रहे हैं उन्हें देखकर आपका दिमाग चकरा जाएगा. कभी कभी ऐसा होता है फोटोग्राफर फोटो खींचता तो सही तरीके से है लेकिन बाद में उन्हें देखों तो अटपटा लगता है. कुछ तस्वीरे तो ऐसी होती है जो सामान्य होती लेकिन दिखने में अश्लील लगती है.

इन फोटोज को देखकर आप ये सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि आखिर ये तस्वीरें ले कैसे गयी हैं? दरअसल ये फोटोज कुछ इस तरह ली गयी हैं जिन्हें देखकर आप भी ये मान जायेंगे कि ये फोटोज बहुत ही ज्यादा दबलमिनिंग पिक्स हैं. इन तस्वीरों को देखकर मजा आ जायेगा. इन तस्वीरों का सही मतलब समझने के लिए कम-से-कम दो बार देखने की ज़रूरत पड़ेगी.
इन फोटोज को देखकर आपका दिमाग घूम जायेगा
- अरे जनाब आप जो सोच रहे हैं ये वो नहीं है. संतरा है ये जिसे आप कुछ और ही समझ रहे थे.

2. हा हा हा ! क्या सोच रहे हो आप इस फोटो को देखकर… ये वो नहीं जो आपने सोचा. ये बैग है.

3.ये एक फल है. जरा बताइए आपने इसे क्या सोचा. अब समझ आया कितना गन्दा दिमाग है आपका.

4.अरे अरे ! क्या सोच लिया आपने. जनाब जरा ध्यान से दिखये तब समझ आएगा ये कप कि परछाई है.

5. ये क्या है भाई, क्या चल रहा है आपके दिमाग में….

6. ये बस एक लाइट हैं और कुछ नहीं.

7 फोटो खींचने वाले को सलाम…

8. फोटोग्राफर को सलाम!ये दो गंजो के कान हैं जो एक साथ जुड़े हैं.

9. जैसा आप सोच रहें वैसा कुछ नहीं हैं.
