बॉलीवुड फ़िल्म ‘रॉक ऑन’, ‘वो लम्हें’ और ‘एयरलिफ्ट’ में काम चुके एक्टर पूरब कोहली ने अपने फ़ैन्स के बीच हलचल मचा दी। पूरब ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए बताया है कि वो और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस पॉजिटिव था.

बता दें पूर्व इस समय अपने परिजनों के साथ लंदन में अपने परिवार के स्थ रह रहे हैं. वहीं पर वो अपने परिवार समेत इस बीमारी का शिकार हुए थे.
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी देते हुए एक लंबे पोस्ट में बताया कि सबसे पहले उनकी पत्नी लूसी (Lucy) को कफ की शुरुआत हुई. इसके बाद उनकी पांच वर्षीय बेटी इनाया (Inaya) को भी ऐसे ही सिम्टम्स दिखाई दिए. दो-तीन दिनों में ही दोनों के बीमार होने के बाद उन्हें भी बिल्कुल वैसी ही खांसी और कफ शुरू हो गया. जिसके बाद उन्होंने जांच करवाई. इस जांच में वो और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस का शिकार पाया गया है. हालांकि एक्टर ने अपने फैंस से अपील की है कि इससे घबराने की बात नहीं है. बल्कि अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. तो वहीं, एक्टर ने कहा है कि ये एक लाइलाज बीमारी जरूर है लेकिन इससे बचने की भी काफी चांसेज हैं. ऐसे में बस अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने की कोशिश में रहना चाहिए. फिलहाल पूरब और उनका परिवार ठीक है.
बता दें कि, दुनियाभर में कोरोना वायरस से 14 लाख से ज्यादा मरीज चपेट में हैं. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5290 हो गई है, और 166 लोगों की मौत हो चुकी है.