पिछले कई दिनों से ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी शादी को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. हर कोई राखी के पति को देखने के लिए उतावला है. इस समय राखी शादिशादी महिला इ तरह रहती हैं लेकिन लोगों के मन में सवाल है कि आखिर राखी का पति कौन है. भले ही राखी ने अपने का नाम मीडिया को बता दिया हो लेकिन अब उनके पति को लेकर पूछे गये सवालो के जवाब सामने आ गये हैं.

जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था अब वो समय आ गया है, दरअसल राखी सावंत के पाती अब मीडिया के सामने आ गये हैं. आपको बता दें एंटरटेनमेंट साईट spotboye ने दावा किया है कि उन्होंने राखी के पति रितेश का इंटरव्यू लिया है. रितेश ने इंटरव्यू में राखी और अपने से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए.
रिपोर्ट के अनुसार, राखी के पति ने बताया कि “वो लंदन में बिजनेसमैन हैं, मैं बहुत साधारण आदमी हूं । मुझे पता है कि कई लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि राखी की मुझसे शादी हो गई है । लेकिन मैं हूं और आपसे बात कर रहा हूं .’
रितेश ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बताया और उनका कहना है कि राखी कैमरे के सामने एक अलग तरह की इंसान है, लेकिन दिल से वो बहुत अच्छी हैं. रितेश ने कहा कि वो राखी में कोई बदलाव नहीं करना चाहते और राखी उनके लिए ईश्वर का आशीर्वाद है और ना ही मैंने उनके जैसी महिला कभी देखी, वो मुझसे ज्यादा महान हैं.” आपको बता दें रितेश अभी कैमरे के सामने नहीं आये हैं.

इंटरव्यू में जब रितेश से पूछा गया कि आप कैमरे के सामने क्यों नहीं आते हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें कैमरे के सामने क्यों आना चाहिए और अगर वो ऐसा करते हैं तो उन्हें इससे क्या मिलेगा और उसके बाद ज्यादा विवादित लिखा जाएगा। उन्होंने कहा – ‘हां मैं आऊंगा, लेकिन एक समय बाद ।’
वहीँ उन्होंने कहा, ‘राखी अब शादीशुदा है और उसकी एक नई जिंदगी शुरू हुई है । कौन चाहेगा कि उसकी पत्नी फिल्मों में बोल्ड सीन करे ।’ हालांकि राखी के कपड़ों की चॉइस पर उन्होंने कहा कि राखी अपनी पसंद के कपड़े पहन सकती है। रितेश ने राखी की प्रेग्नेंसी पर भी बात की और कहा कि वह अभी भले ही प्रेग्नेंट नहीं हैं, लेकिन जल्द होंगी ।