सिनेमा जगत के लिए एक फिर बुरी ख़बर आई।उत्तराखंड राज्य की अभिनेत्री रीना रावत जिन्होंने लोकप्रिय गढ़वाली गाना ‘पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की’ में अपना जलवा बिखेरा था उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। मशहूर अभिनेत्री के निधन से उत्तराखंड सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।बात दें रीना अभी सिर्फ़ 33 साल की ही थी।

बता दें कि रीना रावत ने पुष्पा छोरी पौड़ीखाल सहित कई उत्तराखण्डी एलबमों औऱ फिल्मों में बहुत सुन्दर अभिनय किया था। ‘पुष्पा छोरी…’ लोकगीत के अलावा भग्यान बेटी, मायाजाल, फ्योंली ज्वान ह्वेगी सुपरहिट में अभिनय कर चुकी हैं। उन्होंने छोटी उम्र में खास पहचान बनाई। साथ ही लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण में अहम भूमिका निभाई।

उनके निधन पर उफतारा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष प्रदीप भंडारी व सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक जताने वालों में गंभीर जयाड़ा, बृजेश भट्ट, अमरदेव गोदियाल, महितोष मैठाणी, कांता प्रसाद, चंद्रवीर गायत्री, पन्नू गुसाईं, पद्म गुसाईं, गीता उनियाल व कई अन्य थे।