सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखने के बाद कई बार लोग हैरानियत में भी पड़ जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद तो आप भी सड़क पर चलते समय एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखेंगे. जिसमें एक महिला फुटपाथ पर चलते हुए जमीन के अंदर समा गई. आइये जानते हैं पूरी बात.

वीडियो चीन के गान्सू प्रांत के लानझोउ शहर का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला फुटपाथ पर चल रही है, अचानक उसके पैरों के नीचे की जमीन धंस जाती है. तब तक महिला संभलती, तब तक जमीन धंस गई और एक बड़ा गड्ढा बन गया जिसमें महिला समा गई. हादसे के समय वहां मौजूद कुछ लोग महिलाओं की मदद करने पहुंचते हैं और गड्ढे में से मलबा निकालकर महिलाओं को बाहर निकालते हैं.
काफी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में महिला की पसलियां ही टूटी है और उसकी जान बच गई. हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और महिला को निकालने का प्रयास किया. यह वीडियो सीटीजीएन ने यूट्यूब पर शेयर किया है।